श्रम सुधार लाकर करोड़ों प्रवासियों की समस्या का समाधान कर दिया है
सऊदी सरकार ने श्रम सुधार लाकर करोड़ों प्रवासियों की समस्या का समाधान कर दिया है। यह नियम रविवार 14 मार्च यानि कि आज से ही लागु हो जाएगा। इस नियम के मुताबिक अब अब प्रवासी बहुत आसानी से अपना काम बदल पाएंगे और अपने नियोक्ता की अनुमति के बिना ही सऊदी से बाहर जाने के योग्य होंगे।
कई कामगारों को मौजूदा नौकरी छोड़ने में जटिल प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है
बता दें कि यह नियम सऊदी में प्रवासियों को और आकर्षित करेगा और सऊदी के विकास में सहायक होगा। गौरतलब कई कामगारों को मौजूदा नौकरी छोड़ने में जटिल प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। समस्या खत्म होने में महीनों लग जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें खासा परेशानी उठानी पड़ती है। घरेलू कामगारों ने इस पर खुसी जाहिर की है।