पहले हज इंस्टॉलमेंट की तारीख बढ़ाई गई
अगर आपने हज यात्रा का पहला इंस्टॉलमेंट अभी तक नहीं भरा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय हज कमिटी ने पहले इंस्टॉलमेंट के पेमेंट के लिए आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। भारतीय भज कमिटी के Chief Executive Officer, Mohammad Yaqoob Shaikh ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है।
कहा गया है कि 2023 hajj यात्रियों को पहले इंस्टॉलमेंट के तौर पर ₹81800 जमा करने हैं। यह तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इस तरह से जिन भी यात्रियों ने अपना पेमेंट नहीं किया है वह 15 अप्रैल तक पेमेंट कर सकते हैं।
5,278 Haj pilgrims को किया गया है सेलेक्ट
बताते चलें कि हज 2023 के लिए तेलंगाना से 5,278 Haj pilgrims को चुना गया है। इनमें से करीब 4000 यात्रियों ने अपना पहला इंस्टॉलमेंट ऑनलाइन भर दिया है। डेट बढ़ाए जाने के बाद बाकी यात्रियों को भी हज करने की अनुमति मिल जाएगी क्योंकि वह अपना इंस्टॉलमेंट अदा कर सकेंगे। हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा।
कौन से कागजात करने होंगे सबमिट?
18 अप्रैल तक हज यात्रियों को हज कमिटी के पास यह सारे कागजात सबमिट करने होंगे।
पेमेंट स्लिप
आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी
मेडिकल स्क्रीनिंग
फिटनेस सर्टिफिकेट
ओरिजनल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट