LAVA Agnis 2S: लावा कंपनी भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगा है, इससे पहले कंपनी ने इसी साल के शुरुआत में अपना अग्नि 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो की मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, इस अपकमिंग फोन में लावा अग्नि 2 की तरह ही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।
LAVA Agnis 2S: अलग चिपसेट ऑफर किया जाएगा
लेटेस्ट सूत्रों के अनुसार ये स्मार्टफोन भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है? इस फोन में लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन की तरह ही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, लेकिन फोन में अलग चिपसेट ऑफर किया जाएगा, ये अपकमिंग फोन एक और वेरिएंट होगा लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन का।
कीमत ₹20,000 के अंदर हो सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत ₹20,000 के अंदर हो सकती है, फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ और क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, फोन में जान भरने के लिए 4700 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 66 वात के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।