लावा ने लॉन्च किया 6999 की कीमत में बेस्ट रेंज मोबाइल
Lava X3 Smartphone: Lava कंपनी लगातार कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल लांच करने के लिए जानी जाती है जिसने हाल फिलहाल में अपना Lava X3 Smartphone launch किया है जो मात्र 6999 की कीमत के साथ बाजार में लॉन्च होगा। साथ ही कंपनी में कम बजट में होने के साथ-साथ एक मोबाइल को बेहतरीन फीचर्स के सात बनाया है जिसमें Mediatek Helio A22 का प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस अल्ट्रा बजट वाले मोबाइल को बड़ी डिस्प्ले के साथ बनाया है जो बेहतरीन रेजोल्यूशन भी देती है। चलिए जानते है 6999 की कीमत मे कंपनी मे Lava X3 Smartphone मे किन किन फिचर्स का इस्तेमाल किया है ।
Lava X3 Smartphone
इस मोबाइल की फ्री बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी जिसे लॉन्च के बाद विविध ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर लिस्टेड किया जाएगा । हाल फिलहाल में यह मोबाइल सबसे पहले Amazon पर आया था । Lava X3 Smartphone में रीयर कैमरा भी उपलब्ध है जिससे आप सेल्फी और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं । 6,999 के बजट में आजकल मार्केट में शायद ही कोई मोबाइल उपलब्ध हो जो Lava X3 Smartphone दी तारा कम कीमत में बेस्ट फीचर्स देता है ।
Lava X3 Smartphone Features
Lava X3 Smartphone में 4000mAh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है साथ ही कंपनी ने इसमें 6.53 इंच की पावरफुल IpS Lcd डिस्प्ले दी है । यह मोबाइल 3जीबी रैम और 32GB रोम के स्टोरेज वेरियन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा जिसमें मीडियाटेक हेलिओ A22 का है। कंपनी ने इसमें अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का भी ऑप्शन दिया है जिसके तहत आप अपने फिंगर से इस मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं ।
Lava X3 Smartphone Camera
Lava X3 Smartphone मे दो कैमरा सेंसर मिलते हैं जिसमें से पहला प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का वह एक छोटा रियल माइक्रोसेंसर वाला कैमरा भी मिलता है। साथ ही में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर वाला कैमरा लगाया है।