शेयर बाजार में मुख्य रूप से लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप काफी प्रचलित है. शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले लोग कंपनी की मार्केट स्थिति जरूर देखते हैं. शेयर बाजार में मिड कैप में शामिल लक्ष्मी मशीन वर्क्स कंपनी के शेयर 33% मुनाफा देने की स्थिति में है.
आज के समय में न्यूनतम किसी भी प्रकार के मोबाइल को खरीदने के लिए ₹10000 की आवश्यकता होती है. उस मोबाइल की कीमत महज एक महीना बाद 20% घट जाती है और उसको बेचने जाएं तो सबसे अधिकतम ₹8000 आपको वापस मिलेंगे. 3 महीने के भीतर उस मोबाइल के सेकंड हैंड मार्केट में कीमत महज 50% रह जाती है अर्थात अगर बेचने जाएं तो ₹5000 मिलेंगे.
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो ध्यान दें की SR PLUS रिपोर्ट के अनुसार Lakshmi Machine Works Ltd के शेयर आपको लगभग 33% का मुनाफा दे सकते हैं. यह कंपनी कपड़ा उद्योग से जुड़ी हुई है और उद्योग से जुड़े हुए मशीन इत्यादि का भी निर्माण करती है.
महज 10800 में है अभी इसका शेयर.
इस कंपनी के शेयर की कीमत मौजूदा समय में ₹10800 28 अप्रैल को बंद हुए मार्केट के अनुसार है. अगर इस शेयर में 33% का उछाल आता है तो यहां से आसानी से 13500 के अंक को छू सकता है.
- शेयर का 52 सप्ताह का हाई 14200 है.
- शेयर का 52 सप्ताह का लो 8200 है.
- शेयर ने 1 महीने में 8% का उछाल दिया है।
- 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 16% का नुकसान दिया है।
60 रुपये के शेयर पहुँचे 10,800 रुपये
इस कंपनी की स्थापना 1962 में हुई थी और इसका हेड क्वार्टर कोयंबटूर में है। इस शेयर की कीमत अगस्त 2001 में महज ₹60 थी। लेकिन आज इस शेयर की कीमत ₹10800 है। शेयर ने अपने लाइफ में 5452% का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है।