अगर कोई व्यक्ति कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है। इस स्मार्ट टीवी को 5 में से 4.2 स्टार और 17,126 ratings दी गई है।
क्या है इसकी खासियत?
इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो इसमें HD Ready (1366×768) रेजोल्यूशन और 50 hertz रिफ्रेश रेट दिया गया है। कनेक्शन के लिए 2 HDMI ports दिया गया है। 10 Watts साउंड आउटपुट भी दिया गया है। वहीं इसमें Web OS Smart TV, Wi-Fi, Home Dashboard, Screen Mirroring, Mini TV Browser और Multi-Tasking स्मार्ट फीचर भी दिया गया है। Flat डिस्पले भी दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹21,990 है। इसपर 39% का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹13,490 हो जाती है। ₹654 की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं।