प्रवासी के खिलाफ शुरू हुई जांच
सऊदी में एक प्रवासी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चल रही है जिसपर Law of Practicing Healthcare Professions के उल्लंघन का आरोप लगा है। लोक अभियोजक ने कहा है कि ऐसे प्रवासी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपनी गलत मेडिकल जानकारी दी है।
बिना डिग्री के शुरू कर दिया था काम
पुलिस का कहना है कि वह मेडिकल कंसल्टेशन लोगों को देता था लेकिन उसके पास मेडिकल से जुड़ी किसी तरह की डिग्री नहीं थी। बिना डिग्री के स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करना कानूनन अपराध है। आरोपी के पास डिग्री नहीं थी साथ ही उसके पास ऐसा कोई कागजात भी नहीं था जो मेडिकल प्रैक्टिस के लिए उसने संबंधित अधिकारियों से ली हो।
बिना डिग्री या लाइसेंस के न करें काम
बताते चलें हम अधिकारियों ने कहा है कि नागरिकों को इस तरह के मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों से बचकर रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है।
लोक अभियोजक ने कहा है कि कोई भी काम बिना डिग्री या लाइसेंस के करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करना कानून का उल्लंघन होगा। किसी भी बिजनेस में अवैध प्रैक्टिस कामगार को मुसीबत में डाल सकती है।