पेंशन का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर
Pension Scheme : भारत में सरकारी पेंशन का लाभ उठाने वाले लोगों को हर साल ‘life certificate’ (जीवन प्रमाण पत्र) पेश कर ना पड़ता है। इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से पीडीए के सामने जमा करने का विकल्प मिलता है। अगर आप जीवन प्रमाण ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो https://jeevanpramaan.gov.in पर जाएं और जीवन प्रमाण एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए “Download” लिंक पर क्लिक करें।
ऐसे करें आवेदन
बताते चलें कि इसके बाद अपना ईमेल पता दर्ज करें, कैप्चा को डालें, और “I accept to Download” चुनें। ईमेल पर प्राप्त ओटीपी भी दर्ज करें। ईमेल पते पर एक डाउनलोड लिंक प्राप्त करने के बाद, एप्लिकेशन (apk file) डाउनलोड करना शुरू करने के लिए उस पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि लिंक समाप्त होने से पहले केवल एक बार क्लिक किया जा सकता है।
यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
एक बार आईडी बन जाने के बाद https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login पर जाएं फिर प्रमाण पत्र का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।