यात्रा योग्य यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना जरुरी
संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारीयों ने 5 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात ने निवासियों और कुछ चुनिंदा प्रवासियों को यात्रा की अनुमति दे दी गई है। यात्रा योग्य यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना भी जरुरी है। ऐसी में यात्रियों का यह जानना काफी जरुरी है कि संयुक्त अरब अमीरात में कौन कौन से वैक्सीन को मान्यता दी गई है।
UAE में यात्रा की अनुमति के बाद देखें कौन सी वैक्सीन को दी गई है मान्यता https://t.co/m2MM75iOU5
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 4, 2021
Covishield संयुक्त अरब अमीरात में मान्यता प्राप्त है या नहीं ?
हालाँकि अभी भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जिनके मन में वैक्सीन को लेकर काफी सवाल हैं। भारतीय यात्रियों के बिच Covishield को लेकर काफी भ्रम है। यात्री यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि Covishield संयुक्त अरब अमीरात में मान्यता प्राप्त है या नहीं ?
Oxford-AstraZeneca Vaccine और COVISHIELD एक ही वैक्सीन है
Dubai Health Authority (DHA) ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि Covishield यात्रा के लिए मान्य है। यह भी बताया गया कि Oxford-AstraZeneca Vaccine और COVISHIELD एक ही वैक्सीन है।
@TheFaizanAnsari Thank you for contacting us. Oxford-AstraZeneca Vaccine and COVISHIELD are the same vaccine.
— هيئة الصحة بدبي (@DHA_Dubai) June 20, 2021