एक नजर पूरी खबर
- अबू धाबी, दुबई और शारजाह से आने वाली उड़ानों की लिस्ट जारी
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी
- जल्दी बुक कराएं त्रिची के लिए टिकट
अबू धाबी, दुबई और शारजाह से भारत आने वाली उड़ानों की लिस्ट जारी हो गई है। इसकी जानकारी खुद एयर इंडिया एक्प्रेस ने ट्वीट कर दी है। ऐसे में वतन वापसी की राह देख रहे लोगं जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करा ले।
For Tiruchirappalli
— Trichy Aviation (@TrichyAviation) August 19, 2020,
Available outbound & repatriation flights with UAEunder #Vandebharath by @ExpressAirIndia.
To & fro with,
Abu Dhabi- 21, 24 & 28th.
Dubai- 20, 23 & 26th.
Sharjah- 27th. @IndembAbuDhabi @cgidubai @DXB @AUH @sharjahairport @aaiTRZairport @FlyWithIX pic.twitter.com/Nb3YvCSz2a
बता दे कोरोना महामारी के चलते जारी वंदे भारत मिशन के तहत काड़ी देशों से लगातार भारतीय प्रवासी लोग वापसी कर रहे हैं।
- अबूू धाबी से भारत आने वाली उड़ानों की सूची के तहत 21, 24 और 28 के लिए बुकिंग काउंटर खोल दिए गए है।
- दुबई से भारत आने वाली उड़ानों की सूची के तहत 20, 23 और 26 के लिए बुकिंग काउंटर खोल दिए गए है।
- शारजाह से भारत आने वाली उड़ानों की सूची के तहत 27 के लिए बुकिंग काउंटर खोल दिए गए है।
वतन वापसी की राह देख रहे लोग जारी तारीखों के आधार पर जल्द से जल्द टिकट बुक कराएं।GulfHindi.com