इन सामानों के शिपमेंट पर है पाबंदी
लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर Saudi Post (SPL) ने उन सभी चीजों की लिस्ट जारी की है जिसे पार्सल के जरिए नहीं भेजा जा सकता है। SPL ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इन सामानों के शिपमेंट पर प्रतिबंध है।
जानिए किन सामानों पर है प्रतिबंध
1. Toxic या Infectious materials.
2. ज्वलनशील लिक्विड मैटेरियल
3. Scorching liquid materials.
4. Radioactive materials.
5. Compressed gases.
6. Explosive items.
7. Oxidants या oxidizing materials और
8. ऐसे आइटम जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ऐसा मानना है कि इन सामानों से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है। आप भी अगर किसी तरह का पार्सल भेज रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।