बड़ी संख्या में विदेशी कामगार करते हैं काम
बहरीन में बड़ी संख्या में विदेशी कामगार काम करते हैं। कामगारों सहित नियोक्ता के अधिकारों की रक्षा के लिए संबंधित मंत्रालय के द्वारा नियम बनाए जाते हैं। इसी प्रक्रिया में Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के द्वारा नए सिस्टम के लॉन्च की घोषणा की गई है। मंत्रालय के द्वारा Electronic Settlement service (E-Settlement) लॉन्च किया गया है।
इस सर्विस की मदद से क्रिमिनल उल्लंघन को ऑनलाइन सुलझाया जा सकेगा। डिप्टी सीईओ Noora Isa Mubarak ने कहा है कि मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक और वर्चुअल सेवाओं के आधार पर E-Settlement सर्विस को शुरू किया गया है।
E-Settlement की क्या है खासियत?
E-Settlement की खासियत की बात करें तो क्रिमिनल उल्लंघन की समस्या का समाधान ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है। सेटलमेंट के लिए लगने वाला शुल्क ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। एसएमएस और ईमेल की मदद से नियुक्ति को इस बात की जानकारी दी जाती है कि ई सेटलमेंट प्रक्रिया को वह शुरू कर सकते हैं।