अपने स्मार्टफोन के ऐप पर रखें नजर
गूगल प्ले स्टोर के द्वारा समय समय पर फ्रॉड ऐप को डिलीट तो किया जाता है लेकिन फिर भी की लोगों के स्मार्टफोन में ऐसे कई ऐप रह जाते हैं जो लोगों की पर्सनल डिटेल की चोरी करते हैं। सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां भी इस तरह के ऐप पर नजर रखती हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जाता है।
साइबर दोस्त ने जारी किया अलर्ट
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर दोस्त की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है जिसमें Honeyfall लोन नामक ऐप के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है। बताते चलें कि इस चेतावनी में इस बात की जानकारी दी गई है कि Honeyfall एप हैकर्स के द्वारा बनाया गया है और इसमें मैलवेयर है।
इस मैलवेयर की मदद से फोन को हैक कर लिया जाता है। हैक होने के बाद ग्राहक की निजी जानकारी हैकर्स के पास जा सकती है जिसके बाद ग्राहक को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस एप को अपने फोन में डाउनलोड न करें।
https://x.com/Cyberdost/status/1730614494723031412?s=20