डीज़ल कारों का माइलेज पेट्रोल कारों से ज़्यादा होता है, ये बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन अगर आप डीजल कार नहीं लेना चाहते और शानदार माइलेज की तलाश में हैं, तो आपके लिए हाइब्रिड कारें बढ़िया विकल्प हैं।
भारत में बिकने वाली किफायती हाइब्रिड कारों में ये नाम शामिल हैं – मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, मारुति सुजुकी इन्विक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस। आइए जानते हैं कि इन कारों को एक बार फुल टैंक करने पर कितनी दूर तक चलाया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
इसका ARAI प्रमाणित माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें 45 लीटर का पेट्रोल टैंक है। इसका मतलब ये हुआ कि मजबूत हाइब्रिड तकनीक की बदौलत ग्रैंड विटारा को फुल टैंक पर 1,259 किमी तक चलाया जा सकता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की कीमत 18.33 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर
ये कार मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा जैसी ही है, दोनों को जापानी कंपनियों सुज़ुकी और टोयोटा ने साथ मिलकर बनाया है। टोयोटा इसे अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के नाम से भारत में बेचती है तो मारुति इसे ग्रैंड विटारा कहती है।
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर हाइब्रिड का माइलेज भी 27.97 किमी प्रति लीटर (ARAI) ही है। इसका पेट्रोल टैंक 45 लीटर का है और इसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे भी फुल टैंक पर 1,259 किमी तक चलाया जा सकता है। अर्बन क्रूज़र हाइराइडर हाइब्रिड की कीमतें 16.66 लाख रुपये से लेकर 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वर्ज़न का ARAI प्रमाणित माइलेज 23.24 किमी प्रति लीटर है। इसका पेट्रोल टैंक 52 लीटर का है। फुल टैंक और हाइब्रिड तकनीक के कारण इस MPV को 1,208 किमी तक चला सकते हैं। इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की कीमतें 25.97 लाख रुपये से लेकर 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
मारुति सुजुकी इन्विक्टो
मारुति सुजुकी इन्विक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी ही कार है। इसका माइलेज, टैंक का साइज़ और फुल टैंक में चलने वाली दूरी बिल्कुल इनोवा जैसी है। मारुति सुजुकी इन्विक्टो की कीमत 25.30 लाख रुपये से 29.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।