गर्मियों में लोगअक्सर बाहर से आने के बाद ठंडक पाने के लिए रिकंडीशन को 16 डिग्री से सबसे कम इस टेंपरेचर पर चला देते हैं। ऐसा करने से आपको थोड़ी ठंडक तो हो ही जाती है लेकिन यह करना आप पर भारी पड़ जाता है।
दरअसल यह आदत बिल्कुल गलत है। इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और इससे साथ में कमरे में बैठे लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है।
लोगों के लिए 24 डिग्री का न्यूनतम तापमान बिल्कुल सही होता है
अब आपके मन में यह सवाल उठना होगा किसी को किस तापमान में चलाना सही होता है और किस तापमान पर चलाने पर बिजली की बचत की जा सकती है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की एक रिपोर्ट की मानें तो कमरे में बैठे लोगों के लिए 24 डिग्री का न्यूनतम तापमान बिल्कुल सही होता है। इससे सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ता है और बिजली के बिल में भी बचत होती है। बीईई मानना है कि एसी की हवा से आपकी सेहत को तब नुकसान होने लगता है जब आप काफी देर तक 16 या 18 डिग्री टेंपरेचर को चलाते हैं।
24 से 27 डिग्री में भी 16 डिग्री पर AC चलाने से पहले से जाने उसके नुकशान
बीईई ने भारत में सरकार से अपील की है कि वह AC बनाने वाली सभी कंपनियों को निर्देश जारी करें कि ऐसी एयर कंडीशनर बनाएं जिन का न्यूनतम तापमान 24 डिग्रीपर सेट हो। बहुत से लोग सोचते हैं कि AC 16 डिग्री में जल्दी कूलिंग देती है लेकिन यह सोचना पूरी तरह से सही नहीं है।
अगर आप AC को 16 डिग्री पर चलाते हैं तो आपको थोड़ी बहुत कूलिंग जरूर महसूस होगी। लेकिन इसके फायदा से ज्यादा नुकसान है। यदि 24 से 27 डिग्री में भीAC चलाई जाए तो यह इतनी देर में ही कमरे को ठंडा करेगा हालांकि अगर आप 16 से 18 डिग्री में चलाते हैं तो कंप्रेसर को ज्यादा लोड पड़ता है और बिजली की अधिक खपत होती है।