पीड़ित के साथ की गई ठगी
सिद्धार्थनगर में लॉटरी का झांसा देकर युवक के साथ ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बेहद ही आसान तरीके से पीड़ित के साथ ठगी की गई है। पीड़ित को एक कॉल आया था जिसमें बताया गया कि उसे 15 लख रुपए की लॉटरी लगी है। इतना सुनते ही वह खुश हो गया और मानसिक तौर पर लॉटरी पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो गया।
इसके बाद आरोपी ने कहा कि लॉटरी का इनाम अपने खाते में पानी के लिए उसे ₹5000 जमा करने होंगे। पीड़ित जब ₹5000 जमा कर दिए तो फिर आरोपी ने कहा कि उसे 5000 नहीं बल्कि ₹50000 जमा करने थे इसीलिए उसे बाकी के 45000 रुपए भी जमा कर देने चाहिए। पीड़ित ने ऐसा ही किया।
कहते कहते जमा करा लिए 5 लाख रुपए
धीरे-धीरे आरोपी ने अपने डिमांड बढ़ा दी और 5 लख रुपए तक पीड़ित से ठग लिए। पीड़ित ने भी आरोपी को रकम भेजने में किसी तरह की कमी नहीं की और अपना खेत तक भी बेचकर उसे ₹500000 दे दिया। दरअसल, जो पैसे लेकर उसने आरोपी को चुकाया था उसका कर्ज चुकाने के लिए उसे अपने खेत तक भी बेचनी पड़ी।
यह कहा गया है कि पीड़ित पहले इस बात की शिकायत पुलिस में नहीं करना चाहता था लेकिन अब उसने शिकायत दर्ज कराई है और मामला प्रकास में आया है। लॉटरी आदि की फोन कॉल से सावधान रहें। कभी भी ऐसे फोन कॉल पर यकीन न करें जो लॉटरी की बात कहता हो।