तीर्थयात्रियों के लिए लॉटरी सिस्टम कैंसिल
जो भी घरेलू तीर्थयात्री 2023 में हज करना चाहते हैं उनके लिए एक जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि तीर्थयात्रियों के लिए लॉटरी सिस्टम कैंसिल कर दिया जाएगा। कहा गया है कि हज और उमराह मंत्रालय लॉटरी सिस्टम के बजाए इस बार डायरेक्ट पंजीकरण की सुविधा देगा।
65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोटा की व्यवस्था
इसके अलावा जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है उनके लिए 25 फीसदी कोटा की भी व्यवस्था है। वहीं मंत्रालय ने नया पेमेंट सिस्टम भी शुरू किया है जिसमें तीर्थयात्री दो इंस्टॉलमेंट में पेमेंट कर पाएंगे।
ऐसा माना जाता है कि सभी मुस्लिम को अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार हज जरूर करना चाहिए।
जल्द ही शुरू होने वाला है हज सीजन के लिए पंजीकरण, तारीख़ जारी https://t.co/w8DOgQe70x
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 20, 2022