इन लोगों को एलपीजी गैस मिलेगा अब कम कीमत में
LPG गैस की कीमतों को लेकर समय समय पर बढ़ोतरी आम जनता के लिए काफी मुसीबत भरा है। इससे निजात दिलाने के लिए सब्सिडी की घोषणा की गई थी। कुछ शर्तों के साथ आप इसका लाभ उठाकर कम कीमत में गैस सिलेंडर पा सकते हैं। राजस्थान में बीपीएल और उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे परिवारों के लिए खुशखबरी है।
राजस्थान सरकार ने इनके लिए करीब 500 रुपए में ही गैस की व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। बाकी पैसे इनके खाते में सब्सिडी के तौर पर भेज दिया जाएगा।
कब से मिलेगा लाभ ?
1 अप्रैल से इसे लागू कर दिया गया है। इसका लाभ उठाने के लिए बैंक खाता जन आधार से जोड़ना होगा। इसके बाद सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना वालों को 410 रुपए की सब्सिडी और बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को 610 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
मिलेगी महंगाई से राहत
राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ध्यान रहे कि यह योजना सामान्य वर्ग पर लागू नहीं होगा।