Apple अपना नया MacBook Air M4 को जल्द ही इसी सप्ताह लॉन्च करने वाला है। सोमवार को कंपनी ने सोशल मीडिया के जारी इस बात की पुष्टि किया और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी संभावित अनुमान लगाया जा रहा है।
क्या हो सकते हैं नए MacBook Air M4 के स्पेसिफिकेशन?
बताते चलें कि इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इसे 13-inch और 15-inch models में लॉन्च किया जा सकता है। Apple CEO Tim Cook ने सोशल मीडिया X पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। माना जा रहा है कि इसमें M4 chipset है। इस लैपटॉप को 5 या 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। 13-inch M3 MacBook Air की कीमत Rs 1,14,900, है और 15-inch model की कीमत Rs 1,34,900 है। M4 versions की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें Liquid Retina display हो सकता है। कम से कम 8GB RAM होगा। इस लैपटॉप में Thunderbolt 4 ports, सेंटर स्टेज फंक्शनैलिटी के साथ 12-megapixel webcam हो सकता है।
https://x.com/tim_cook/status/1896589954517701057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1896589954517701057%7Ctwgr%5Ea690766422fbc36700fc5ad4d8bc57ff48320807%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.gadgets360.com%2Flaptops%2Fnews%2Fmacbook-air-m4-launch-this-week-tim-cook-apple-7842614