नागपुर मेट्रो का दूसरे चरण नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ेगा. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सेकंड फेज की हर अपडेट पर नजर रख रहे हैं. उनके लिए अब यह नई जानकारी सामने आई है कि दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए जारी सॉयल इन्वेस्टिगेशन (टेस्टिंग) वर्क लगभग पूरा हो चुका है. तीन मार्गों पर तो यह काम पूरा हो भी गया है. जबकि, खापरी से बूटीबोरी तक के एक मार्ग पर कुछ काम बाकी है, जिसके जून मध्य तक पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं.
इस सबके बीच, जिन मार्गों पर यह सॉइल टेस्टिंग वर्क पूरा हो हुआ है, उनकी रिपोर्ट भी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को ठेकेदार मल कंस्ट्रक्शन ने सौंप दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर मेट्रो के सेकंड फेज के तहत रीच 2ए यानी ऑटोमोटिव चौक से कन्हान तक के 13 किमी के मेट्रो मार्ग पर हर 200 मीटर पर लगभग 60-65 गड्ढे किए गए हैं.
इसी प्रकार, रीच 3ए यानी लोकमान्यनगर से हिंगणा तक के 6.7 किमी के मेट्रो मार्ग पर ऐसे 30-35 गड्ढे और रीच 4ए यानी प्रजापतिनगर से कापसी तक के 5.5 किमी के मेट्रो मार्ग पर ऐसे लगभग 25 गड्ढे किए गए हैं. इन गड्ढों से मिट्टी और पत्थर के नमूने लिए गए हैं. इसका विश्लेषण कर सॉइल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट महामेट्रो को मल कंस्ट्रक्शन ने सौंप दी है.
जबिक, रीच1 ए यानी खापरी से बूटीबोरी तक के सबसे बड़े 18.6 किमी के मेट्रो मार्ग पर अब भी सॉइल इन्वेस्टिगेशन का 10-15 फीसदी काम बाकी है. यह काम जून मध्य तक पूरा होने का दावा महामेट्रो की ओर से किया जा रहा है. इस मार्ग पर भी प्रत्येक 200 मीटर पर 45-50 गड्ढे खोदकर मिट्टी, पत्थर के नमूने लिए जा रहे हैं.
महामेट्रो के अधिकारियों के अनुसार सेकंड फेज में तीन मेट्रो मार्गों पर सॉइल इन्वेस्टिगेशन वर्क पूरा होकर इसकी रिपोर्ट मल कंस्ट्रक्शन ने महामेट्रो को सौंप दी है. निर्माण कार्य को लेकर कहीं कोई आपत्तिजनक स्थिति नजर नहीं आई है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो पिलर व अन्य निर्माण कार्य के लिए जनरल कंसल्टंट/इंटर्नल कंसल्टंट के साथ मिलकर इंजीनियरिंग ड्राइंग बनाने का काम आरंभ होगा.
इसके साथ ही वाया डक्ट की निवदा प्रक्रिया भी गति पकड़ेगी. इस बीच, महामेट्रो द्वारा पूर्व में कामठी रोड के 6 मेट्रो स्टेशनों के निर्माण कार्य के लिए जारी की गई 282 करोड़ रुपए की निवदा की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच गई है. शीघ्र ही मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका भी दे दिया जाएगा.