बजट में कई चीजें ऐलान की गई उसी में New Tax Slab को भी शामिल किया गया. बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Mahila Samman Bachat Patra Fixed Deposit Scheme महिलाओं के लिए का लोकार्पण किया. यह नया इसकी महिलाओं को 7.5% के दर से 2 साल तक के लिए फिक्स डिपॉजिट करने का मौका देगा.
- क्या खास है Mahila Samman Bachat Patra में.
इसका आंशिक निकासी किया जा सकता है. यह सामान्य तौर पर मिलने वाले सरकारी बैंक के ब्याज दरों से थोड़ा ज्यादा है. इसमें ₹200000 तक की राशि का निवेश किया जा सकेगा.
- Limitation of Mahila Samman Bachat Patra.
वित्त मंत्री ने भले ही इसके ऐलान कर दिया हूं लेकिन मौजूदा समय में बड़े बैंक से लेकर सरकारी बैंक तक और स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर NBFC तक इस वक्त फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा बढ़िया व्याज दर मुहैया करा रहे हैं. सारे फिक्स डिपॉजिट में आंशिक निकासी का अभिकल्प भी अब मिल रहा है.
- घटेगा ब्याज दर
भविष्य में अगर किसी प्रकार से Fixed Deposit Rate अगर नीचे आते हैं तो यह कारगर साबित हो सकता है. इस स्कीम में 2025 तक निवेश किया जा सकेगा. रेपो रेट के अगले बैठक और महंगाई दर के अकड़ो के आधार पर जल्द ही इस में संसोधन किया जाएगा और रेट गिरने के उम्मीद हैं।
Mahila Samman Bachat Patra का असल उपयोग
जैसे जैसे महंगाई कंट्रोल होगी वैसे वैसे ब्याज दरों में भी कटौती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से किया जाएगा. देश में महंगाई दर को नीचे लाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे तब उसी अनुपात में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से ब्याज दरों में कटौती की जाएगी जिसके वजह से बैंकों में मिलने वाले ब्याज कम होंगे वैसे स्थिति में यह स्कीम फायदेमंद साबित होगा.