Mahindra Car Sales: महिंद्रा के फरवरी 2024 में भारत के अंदर टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सैलरी रिपोर्ट सामने निकल कर आ गई है। साल-दर-साल भारत में कंपनी की सेल में लगभग 40% का इजाफा देखने के लिए मिला है।
Mahindra Car Sales: स्कॉर्पियो N / क्लासिक ज्यादा बिकी
पिछले महीने में कंपनी की स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N सबसे ज्यादा बिकी है। लगभग 15,051 यूनिट इन दोनों गाड़ियों के मिलाकर के बिके हैं। स्कॉर्पियो N का 7-सीटर वर्जन टोयोटा फॉर्च्यूनर का बेहतर विकल्प है।
टोटल 42,401 यूनिट बिके
बोलेरो के 10,113 यूनिट, XUV700 के 6,546 यूनिट, थार के 5,812 यूनिट, XUV300 के 4,218, यूनिट, XUV400 EV के 610 यूनिट और महिंद्रा मराजो के टोटल 51 यूनिट पिछले महीने बिके है। कुल मिलाकर के टोटल 42,401 यूनिट बिके हैं।
कीमत 13.60 लाख से शुरू
महिंद्र स्कॉर्पियो N की कीमत 13.60 लाख से लेकर 24.54 लाख के बीच में है। यह 6 और 7-सीटर कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में RWD और 4WD ड्राइव टाइप भी मिलेगा। इस SUV में कंपनी की तरफ से डीजल और पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है।