Mahindra e8 eSUV Spied: महिंद्रा कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी XUV e8 भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी, जिससे गाड़ी की डिजाइन के बारे में नई डिटेल का खुलासा हुआ है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में XUV700 जैसा डिजाइन ऑफर किया जा सकता है।
Mahindra e8 eSUV Spied: नए INGLO प्लेटफार्म पर बनेगी
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी को महिंद्रा कंपनी के नए INGLO प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए जाएंगे और गाड़ी में इंटीरियर के अंदर नए एलिमेंट्स और नए फीचर को भी ऐड किया जाएगा।
450 किलोमीटर क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी भारत में दिसंबर 2024 तक सेल में जा सकती है? इसकी जो शुरुआती कीमत है वह 35 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? गाड़ी में दो बैटरी पाक का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे जो गाड़ी की क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज है वह 450 किलोमीटर तक की होगी।
मिलेंगे ये सभी फीचर्स
इंटीरियर में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलेगा और इसके साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाला फीचर भी दिया जाएगा, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और ADAS सूट भी ऑफर किया जाएगा।