Mahindra Thar: महिंद्रा कंपनी की ऑफ-रोडर SUV थार की कीमत 10.54 लाख से शुरू होती है और इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी कंपनी ने ऑफिशियली टीज़र शेयर किया है और थार इलेक्ट्रिक 15 अगस्त 2023 को अनवील की जाएगा साउथ अफ्रीका में कंपनी के ग्लोबल इवेंट में।
Mahindra Thar: 68,000 यूनिट का ऑर्डर खुला
महिन्द्रा कंपनी में अब यह ऑफिशियली रिवील किया है कि उन्होंने 68,000 यूनिट का ऑर्डर बुक खोला है अगस्त 2023 तक, जिसमे फॉर डब्ल्यू डी (4WD) थार और आरडब्ल्यूडी (RWD) थार वर्जन अवेलेबल है और यह है कंपनी की टोटल बुकिंग का पार्ट है।
Mahindra Thar: इंजन, सेफ्टी रेटिंग और सीटिंग कैपेसिटी
महिन्द्रा कंपनी की इस गाड़ी में 1497cc से लेकर 2184cc का इंजन दिया गया और गाड़ी को ग्लोबल NCAP में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल में ऑफर की जाती है और अभी यह गाड़ी सिर्फ 4 सीटर सीटिंग कैपेसिटी में ऑफर की जाती है।
अपकमिंग फाइव डोर थार की डिटेल
महिन्द्रा कंपनी की अपकमिंग फाइव डोर थार की टेस्टिंग चल रही है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 2024 में लॉन्च की जा सकती है? और इस गाड़ी की कीमत 14 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है? और यह फाइव डोर थार गाड़ी इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी जिम्नी को कड़ी टक्कर देगी।