Mahindra Thar.e: थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कल साउथ अफ्रीका में कंपनी की तरफ से अनविल किया जाएगा और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि थार के इलेक्ट्रिक वर्जन में नए डिजाइन एलिमेंट्स एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑफर किए जा सकते हैं।
Mahindra Thar.e बैज वाली ग्रिल
महिन्द्रा थार के इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट टीजर से ऐसा ज़ाहिर हो रहा है कि इस कॉन्सेप्ट गाड़ी में Thar.e बैज वाली ग्रिल भी दी जाएगी और राउंडेड स्क्वेयर LED हेडलैम्प्स दिए जाएंगे और साथ ही में यह गाड़ी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।
कीमत 20 से 25 लाख के बीच?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 20 से 25 लाख के बीच हो सकती है? और इसके साथ ही यह गाड़ी मार्च 2025 में इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है? और इस गाड़ी में दोनों RWD और 4WD वेरिएंट ऑफर किए जा सकते हैं।
350 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है?
इस गाड़ी में 60kWh का बैटरी पैक भी ऑफर किया जा सकता है? जिससे इस गाड़ी में 350 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है और इंडियन कार मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा, MG, होंडा, मारुति सुजुकी, हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।