विजेताओं ने जीते करोड़ों के ईनाम
संयुक्त अरब अमीरात में 25 फरवरी, 2023 को हुए Mahzooz 117th Super Saturday Draws में एक सौभाग्यशाली विजेता ने Dh10 million जीत लिया। वहीं दूसरे ईनाम में 38 विजेताओं को कुल मिलाकर Dh1 million दिए गए जिसके बाद उन्हें हरेक को Dh26,315 मिला। इन विजेताओं में भारतीय भी शामिल है।
भारतीय ने भी मारी बाजी
इन्हीं विजेताओं में Turkey के Yasemin और भारत के Mohammed और Saurabh शामिल थे जिनमें हरेक को Dh100,000 मिला। Mahzooz के मैनेजिंग डायरेक्टर Farid Samji ने इस बाबत खुशी व्यक्त की है।
आप भी ले सकते हैं भाग?
इस तरह के ड्रॉ में भाग लेकर लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। आप चाहे तो आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने की प्रक्रिया बेहद आसान है।
आप चाहे तो इसमें आप भी भाग ले सकते हैं। Mahzooz में भाग लेने के लिए www.mahzooz.ae वेबसाईट पर जाकर Dh35 की पानी की बॉटल खरीदनी होगी। इस तरह से आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।