भारत में अगले कुछ दिनों में बड़े बदलाव आर्थिक क्षेत्र को देखकर किए जाने वाले हैं जिसका प्रभाव सीधा आम लोगों पर पड़ेगा। इनकम टैक्स विभाग के तरफ से विवाद से विश्वास योजना का दूसरा चरण चालू किया जा रहा है तो वहीं कई चीजों पर जीएसटी 25 सितंबर के बाद से कम होने की उम्मीद है।
इनकम टैक्स भरने वाले लोगों के लिए नया सुविधा होने जा रहा है लागू।
निर्मला सीतारमण के आदेश के अनुसार 1 अक्टूबर से विवाद से विश्वास योजना का दूसरा चरण चालू हो जाएगा जिसमें लोग अपने पुराने इनकम टैक्स बकाया और नोटिस को आसानी से आवेदन देकर खत्म करवा सकेंगे। इसके लिए इनकम टैक्स विभाग में डेडीकेटेड यूनिट तैयार कर लिया गया है जो इन आवेदनों को देखेंगे और उसका निपटारा करेंगे।
25 सितंबर से कम हो जाएगा कई चीजों पर जीएसटी।
पिछले बैठक में मंत्री समूह का निर्माण किया गया था जो इंश्योरेंस सेक्टर में लगने वाले टैक्स के ऊपर में कटौती के लिए विचार करने वाली थी। मंत्री समूह के इस बैठक का नतीजा आप 25 सितंबर के गोवा में होने वाले बैठक के दौरान जारी किए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इंश्योरेंस सेक्टर में जीएसटी रेट को घटकर 5% पर लाने का ऐलान किया जा सकता है। इस नए ऐलान के साथ ही देश में किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस खरीदने वाले लोगों को प्रीमियम में और कम पैसे देने होंगे।
जीएसटी में कमी के वजह से रेलवे टिकट इत्यादि में भी मामूली कटौती दिखेगी। जब भी आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते हैं और आप इंश्योरेंस के विकल्प को चुनते हैं तब उसमें जीएसटी जोड़ा जाता है, जिसके वजह से एकदम मामूली लेकिन रेलवे टिकट भी थोड़ी सस्ती होंगी हालांकि इसका बहुत बड़ा प्रभाव आम लोगों पर नहीं दिखेगा क्योंकि यह कटौती बहुत मामूली होगी।