पूरी खबर एक नजर,
- बिना परमिट के ही प्रवेश की अनुमति
- वीजा की वैधता होना जरूरी
बिना परमिट के ही प्रवेश की अनुमति
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने केवल Eid Al-Fitr prayers करने वालों के लिए एक नई सूचना जारी की है। जिसे सुनने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
बताया गया है कि मक्का के ग्रैंड मस्जिद और मदीना के Prophet’s Mosque में Eid Al-Fitr prayers के लिए किसी तरह के परमिट की जरूरत नहीं होगी। ईद की प्रेयर के लिए बिना परमिट के ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है।
उमराह के लिए Eatmarna application के द्वारा परमिट लेना जरूरी
मंत्रालय ने बताया है कि ग्रैंड मस्जिद में प्रवेश के लिए परमिट की जरुरत नहीं होगी लेकिन उमराह के लिए Eatmarna application के द्वारा परमिट लेना जरूरी होगा।
वैध वीजा होने पर तीर्थयात्री Makkah Al-Mukarramah, Madina Al-Munawarrah के अलावा हर शहर घूम सकता है।