Makkah और Madina के बीच हाई स्पीड ट्रेन का multiple trips जोड़ा गया
लोकल न्यूजपेपर ने बताया है कि Makkah और Madina के बीच हाई स्पीड ट्रेन का multiple trips जोड़ा गया है। एक दिन में 16 आवागमन होगा। जेद्दाह के Red Sea city से लेकर Makkah और Madina के लिए 8 डेली ट्रिप बढ़ाए गए हैं।
रूट की मांग बढ़ी
बताते चलें कि यात्रियों के बीच इस रूट का काफी मांग बढ़ गई है। Makkah, Jeddah, King AbdulAziz International Airport, King Abdullah Economic city और Madina से आवागमन होता है। दोनों पवित्र शहरों के बीच Haramain Express को एक अहम ट्रेन माना जाता है।