निकाला गया नया नियम
सऊदी ने निवासियों और प्रवासियों की सुविधा के लिए एक नया नियम निकाल दिया है। नियम के मुताबिक शॉपिंग और मार्केट्स को तब तक खुला रखा जाएगा जब तक निवासी नियमों का उचित तरीके से पालन करेंगे। Ministry of Commerce के प्रवक्ता Abdulrahman Alhussein के इस बात की जानकारी गुरुवार को दी।
नियमों के पालन करने के आवश्यकता से रूबरू कराया
बताते चलें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि इस बाबत नगरपालिका, अधिकारियों और 370 दुकान मालिकों से इस बाबत बात की गई। उन्हें नियमों के पालन करने के आवश्यकता से रूबरू कराया गया।
शिकायत करने की अपील
वहीँ जाँच अधिकारी भी इस बात को लकीर काफी सतर्क हैं। अगर ग्राहकों को भी कहीं नियमों का उल्लंघन होते दिखता है तो उन्हें भी शिकायत करने की अपील की गई है।