एक बांग्लादेशी resident की जान बचाई गई
ओमान में चिकित्सा निकासी कर एक बांग्लादेशी resident की जान बचाई है। Royal Air Force of Oman (RAFO) ने South Al Sharqiyah Governorate में चिकित्सा निकासी की है। Ministry of Defence (MoD) ने अपने बयान में कहा है कि Royal Air Force of Oman ने South Al Sharqiyah Governorate ने मिलिट्री एयरक्राफ्ट के जरिए व्यक्ति को बचाया है।
बांग्लादेशी नागरिक को तुरंत मदद की है जरूरत
बताते चलें कि हेलीकॉप्टर ने बांग्लादेशी नागरिक को को हेल्थ केयर की जरूरत थी। व्यक्ति को Masirah Hospital से Sur Hospital, में ट्रांसफर किया गया है। व्यक्ति को तुरंत मदद की जरूरत थी।
चिकित्सा निकासी कर बचाई गई जान
Ministry of Defence (MoD) ने अपने बयान में बताया है कि South Al Sharqiyah Governorate में मिलिट्री एयरक्राफ्ट के जरिए चिकित्सा निकासी की गई है। जरुरी इलाज के लिए बांग्लादेशी को दूसरे अस्पताल पहुंचाना जरूरी था।