पूरी खबर एक नजर,
- दुबई पुलिस ने Filipano व्यक्ति को बचाया
- दुबई कोस्ट पर नाव में फंस गया था व्यक्ति
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर की मदद
दुबई पुलिस के साथ मिलकर Filipano व्यक्ति को बचा लिया
संयुक्त अरब अमीरात में National Search and Rescue Centre ने दुबई पुलिस के साथ मिलकर Filipano व्यक्ति को बचा लिया है। मंगलवार को दुबई कोस्ट पर नाव में फंस गया था। जैसे ही दुबई पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का काम किया।
26 वर्षीय व्यक्ति को फंस जाने के कारण बहुत परेशानी हो रही थी
बताते चलें कि Dubai Police Operations Room को एक रिपोर्ट मिली जिसमें 26 वर्षीय व्यक्ति को फंस जाने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। राहत बचाव कार्य टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को Rashid अस्पताल में पहुंचाया। व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर बचाया गया।