महिला के पैसे ले उड़ा
संयुक्त अरब अमीरात में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसमें महिला को चूना लगा दिया। अक्सर कम निवेश में ज्यादा फायदे का लाभ इंसानों को धोखे की खाई में लेकर जाता है। महिला के साथ भी यही हुआ। महिला ने व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई जिसके मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से महिला से वादा किया था कि अगर वह निवेश करेगी तो उसको अधिक फायदा मिलेगा।
Dh560,000 रुपए दिए थे महिला ने
महिला ने सोचा कि किसी बिजनेस में निवेश करने का यह बेहतर मौका है और उसने Dh560,000 तुरंत आरोपी के खाते में डाल दिए। महिला ने बिजनेस से मिलने वाले लाभ के लिए महीनों इंतजार किया और बाद में फिर उस व्यक्ति से संपर्क किया। धीरे-धीरे महिला को अहसास हुआ कि वह तो रहती नहीं किसी बिजनेस में वह पैसे लगाए ही नहीं थे।
कोर्ट ने की मदद
जिसके बाद उसने यह मामला Abu Dhabi Criminal Court तक ले गई और न्याय की मांग की। कोर्ट ने आरोपी को आदेश दिया है कि वह Dh560,000 महिला को वापस करे।