महिला के साथ धोखाधड़ी
Dubai Criminal Court ने एक व्यक्ति पर महिला के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर गलत प्रचार देकर महिला के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी ने सोशल मीडिया पर यह प्रचार दिया था कि उस के पास बहुत सारे महंगे ब्रांड के फोन मौजूद हैं जिसे वह मार्केट प्राइस से आधी से भी कम दाम में लोगों को दे रहा है।
आधी कीमत में फोन देने का वादा किया था लेकिन पैसा लेकर भाग गया
जानकारी के लिए बता दें कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि सब पहले से इस व्यक्ति को नहीं जानती थी और जब उसने देखा कि सोशल मीडिया पर आईफोन को आधे से भी कम कीमत में बेचने का दावा किया जा रहा है तब उसने उस व्यक्ति से संपर्क किया।
आरोप पर एक महीने जेल और Dh60,000 का जुर्माना लगाया गया
प्रचार देखने के बाद महिला ने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया और दोनो के बीच आईफोन को Dh60,000 मे लेने की प्लानिंग हो गई। लेकिन आरोपी ने पैसा लेकर फोन नहीं दिया। कोर्ट ने आरोपी को एक महीने जेल की सजा सुनाई है और उसपर Dh60,000 का जुर्माना भी लगाया है।