लॉटरी का टिकट खरीदने के साथ आती है बड़ी जिम्मेदारी
लॉटरी का टिकट खरीदने के बाद लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है। दरअसल, लॉटरी का टिकट खरीद लेना ही बड़ी बात नहीं है बल्कि उसे संभाल कर रखना और समय आने पर ईनाम के लिए संबंधित अधिकारियों के पास प्रस्तुत करना भी खरीददार की जिम्मेदारी है।
ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर टिकट संभाल कर नहीं रखा गया तो बड़ी परेशानी सामने आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाले पॉल लिटिल नामक मैकेनिक के साथ हुई इस घटना से सुख लेने की जरूरत है।
शराब के कारण हांथ से निकलें 25 करोड़ रुपए
बताते चलें कि पीड़ित ने इसी साल की जनवरी को एक लॉटरी टिकट खरीदा था लेकिन रास्ते में एक शराब की दुकान पर शराब पीने के लिए रुका और गलती से उसी दुकान पर टिकट भूल गया। जब टिकट का ईनाम निकला तो पता चला कि उसके टिकट नंबर ने लॉटरी जीत ली है। पूरे घर में टिकट ढूंढने पर भी टिकट नहीं मिला।
बाद में उसे याद आया कि उसने टिकट शराब की दुकान पर छोड़ दी थी। जब वह भागा भागा दुकान पर पहुंचा तो दुकान की मालकिन ने इस बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि दुकान पर कोई भी टिकट नहीं छूटी थी। निराश होकर पॉल लिटिल वापस अपने घर लौट आया।
किस्मत ने पॉल लिटिल का दिया साथ
दरसाल, सच्चाई यह थी कि महिला ने पति को छुपा कर रख लिया था और ईनाम निकलने के बाद खुद टिकट लेकर ईनाम लेने पहुंच गई। लेकिन लॉटरी ऑफिस के अधिकारियों को उसपर शक हुआ और जांच शुरू की गई। जांच में सारी सच्चाई सामने आ गई और लॉटरी के असल हकदार यानी कि पॉल लिटिल को लॉटरी के पैसे दिए गए। ईनाम पाकर वह काफी खुश हैं।