कंपनी और उसके मैनेजर की बदनामी करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया
दुबई में एक कंपनी और उसके मैनेजर की बदनामी करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप था कि व्यक्ति ने गलत ट्वीट कर कम्पनी का नाम खराब करने की कोशिश की थी और मैनेजर को भी लपेट लिया था।
पीड़ित ने Dh10.1 million मुवावजा की मांग करते हुए कोर्ट में यह शिकायत के गया कि आरोपी ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर कंपनी और मैनेजर के बारे में खराब पोस्ट किया है।
कंपनी को अपना घर बनाना का कॉन्ट्रैक्ट दिया था लेकिन बाद में दोनो के बीच कुछ बातों को लेकर कहा सुनी हो गई
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने उस कंपनी को अपना घर बनाना का कॉन्ट्रैक्ट दिया था लेकिन बाद में दोनो के बीच कुछ बातों को लेकर कहा सुनी हो गई। उसने पोस्ट के जरिए बताया कि उसका घर खराब बना दिया गया। उसने कंपनी की बुराई करते हुए फोटो भी अपलोड किया था।
मामले की जांच की गई और आरोपी ने माना कि वह अकाउंट उसका ही है। उसने जान बूझकर यह सब किया है। बाद में कोर्ट ने उसे एक लाख दिरहम देने का आदेश दिया है।