32 वर्षीय गल्फ नागरिक पर दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने भारी जुर्माना लगाया
संयुक्त अरब अमीरात में 32 वर्षीय गल्फ नागरिक पर दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने भारी जुर्माना लगाया है। आरोप है कि उसने पुलिस पेट्रोल का वीडियो बनाकर शेयर किया था।
दो दोस्तों के साथ दुबई के Palm Jumeirah इलाके में लापरवाही से चला रहा था वाहन
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ दुबई के Palm Jumeirah इलाके में कार में बैठकर लापरवाही से वाहन चला रहा था। जब पुलिस ने उसे रोका तो आरोपी बदसलूकी करने लगा।
पुलिस ने नोटिस किया कि आरोपी अपने फोन से पुलिस पेट्रोलिंग का वीडियो बनाकर अपनी प्रेमिका को भेज रहा था। आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया लेकिन वह वहां भी फोन देने से इंकार करता रहा।
इस तरह की हरकत से बचकर रहें
बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसने अपना गुनाह कुबूल किया। इसके बाद उसपर Dh50,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हरकत से बचकर रहें। ऐसे मामलों में आरोपी को सजा जरूर दी जाती है।