42 वर्षीय व्यक्ति पर लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में एक 42 वर्षीय व्यक्ति पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके के आरोप में जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह मामला पिछले साल का है जब व्यक्ति ने Dh350,000 की Mercedes S-63 को फ्रॉड तरीके से ऑनर से ले लिया था।
थमा गया नकली चेक
लोक अभियोजक के जांच से मिली जानकारी के अनुसार वाहन का मालिक उस कार को बेचना चाहता था। इसका विज्ञापन उसने दिया था। वहीं से उसका नंबर लेकर आरोपी ने कहा कि वह अपने बिजनेस के लिए इस कार को खरीदना चाहता है।
एक कार रेंटल ऑफिस के मालिक का भाई बनकर किया धोका
आरोपी ने कहा कि वह एक कार रेंटल ऑफिस के मालिक का भाई है। उसने उस कंपनी के नाम का चेक भी दे दिया और कार लेकर चला गया। जब वह चेक के जरिए पैसे लेने के लिए गया तो पता चला कि उस अकाउंट में उतनी रकम है ही नहीं। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मामले की जांच शुरू की गई। आरोपी पर Dh350,000 का जुर्माना लगाया गया है और उसे देश से निकालने की भी सजा दी गई है।