लापरवाही न दिखाएँ
कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद लोगों की लापवाहियाँ और बढ़ती जा रहीं हैं। लोगों को लग रहा है कि अब वैक्सीन आ जाने के बाद वो पूरी तरह सुरक्षित हो चुके हैं। लेकिन ऐसा सोचकर और लापरवाही दिखाकर वो खुद के साथ साथ दूसरों की भी ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हैं।
OMR 500 का जुर्माना लगाया
इसी कारण अब सरकार को सख्त रवैया अपनाने की जरूरत पड़ रही है। एक ऐसा ही मामला देखने को मिला ओमान में जहाँ एक व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन के नियमों की खूब धज़्ज़ियाँ उड़ाई। Buraimi के एक प्राथमिक अदालत ने बुधवार 6, january 2021 को home quarantine नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक ओमानी को दोषी ठहराया और उसपर OMR 500 का जुर्माना लगाया।