एक व्यक्ति को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया
शारजाह पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया है। उस व्यक्ति को कैश से भरा हुआ पर्स मिला था। कैश के अलावा उसमे ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स भी थे। Lieutenant Colonel Muhammad Abdul Rahman bin Qasmol, Acting Director of Wasit Comprehensive Police Station ने कहा है कि Ziyad Rashid Midhan ने पर्स लौटाकर एक मिशाल कायम की है।

व्यक्ति ने भी कहा शुक्रिया
बताते चलें कि जो भी ऐसे नेक काम करते हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है। अधिकारियों ने Midhan को इस काम के लिए शुक्रिया कहा है। Midhan ने भी सम्मानित होकर अपनी खुशी व्यक्त की है। अब उस पर्स के मालिक को वह पर्स पहुंचा दिया जाएगा।



