यूएई में व्यक्ति ने की ईमानदारी की मिशाल पेश
कई बार लोग ऐसे काम कर जाते हैं जिसकी वजह से वह ईमानदारी की मिशाल बन जाते हैं। दुबई में भी व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। मिली जानकारी के अनुसार Ali Jamal Al Balushi को पब्लिक प्लेस पर कुछ कैश मिला था। उन्होंने जिम्मेदार नागरिक की भांति इन पैसों को पुलिस के हवाले कर दिया ताकि सही व्यक्ति को पैसे लौटाया जा सके।
Al Qusais Police Station के डायरेक्टर Brigadier Sultan Abdullah Al Owais के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि छोटे से समारोह के जरिए उसे व्यक्ति की ईमानदारी की सराहना की गई।
Ali Jamal को certificate of appreciation से नवाजा गया
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Ali Jamal को certificate of appreciation से नवाजा गया है। इसके मकसद लोगों को उत्साहित करना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें अलग-अलग स्थान पर कीमती सामान मिलने पर लोग उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर देते हैं। पुलिस के द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया जाता है।