तीन साल की जेल की सजा सुना दी
सऊदी में एक व्यक्ति को अपना ज्यादा दिमाग चलाना उस वक़्त भरी पड़ गया जब सऊदी कोर्ट ने उसे तीन साल की जेल की सजा सुना दी। उस पर आरोप है कि वह SR6 million देश से बाहर भेज दिया था। उसपर SR20,000 का जुर्माना भी लगाया गया है। जेल की सजा के बाद उसे देश निकाला भी दे दिया गया है।
इससे पहले भी कर चूका है घपला
पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के मुताबिक Economic Crimes Investigation Department ने express cargo company में काम करने वाले प्रवासी को गैर कानूनी तरीके से देश से पैसा भेजने के जुर्म में तीन साल जेल की सजा सुनाई है। अपनी कंपनी की ही गाड़ी से वह SR500,000 लेकर Jeddah governorate जा रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने अब तक के किए सारे जुर्म क़ुबूल कर लिए हैं। उसने बताया कि इससे पहले उसने SR6 million का घपला किया हुआ है।