चूहे को मारने के आरोप में व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ी
भारत में एक घटना सामने आई है जिसमे चूहे को मारने के आरोप में व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ी है और इस मामले की जांच की जारी भी है। यह घटना उत्तर प्रदेश की है, जहां चूहे को टॉर्चर करके मौत के घाट उतारने के आरोप में आरोपी Manoj Kumar को दस घंटे पुलिस कस्टडी में बितानी पड़ी। यह सब करते ही मनोज का वीडियो एक एनिमल एक्टिविस्ट ने बना लिया था जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।
चूहे को पानी में डुबाकर मार डाला
बताते चलें कि Circle officer Alok Mishra का कहना है कि यह मामला Prevention of Cruelty to Animals Act के तहत नहीं आता है क्योंकि चूहा जानवर की कैटेगरी में नहीं आता है। अधिकारी ने बताया कि animal activist, Vikendra Sharma ने आरोपी के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है और बताया कि मनोज ने अपने बेटे की मौजूदगी में चूहे को पानी में डुबाकर मार डाला।
चूहे की पूंछ को पत्थर से बांधकर नाले की पानी में डूबो दिया
कंप्लेन में दर्ज कराया गया है कि आरोपी ने चूहे की पूंछ को पत्थर से बांधकर नाले की पानी में डूबो दिया था, जिसके बाद वह बच न सका। जान उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह आगे भी ऐसा करेगा। एक्टिविस्ट ने चूहे को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल न हो सका।
एक सप्ताह बाद आएगी रिपोर्ट
अब पुलिसने मरे हुए चूहे को बरामद कर लिया है। बाद में उसे पोस्ट मार्टम के लिए veterinary hospital भेजा गया था, लेकिन वहां पोस्ट मार्टम करने से इंकार कर दिया गया। अब चूहे की बॉडी को बरेली के Indian Veterinary Research Institute (IVRI) में भेजा गया है। एक सप्ताह के बाद पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट सामने आएगी।