अपने साथ काम करने वाले कामगार के पर्स से Dh200 चुराने का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में अपने साथ काम करने वाले कामगार के पर्स से Dh200 चुराने के आरोपी को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। यह घटना पिछले साल सितंबर की है। एक व्यक्ति ने अपने साथ काम करने वाले कामगार पर Dh200 चुराने का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई।
क्या है माजरा?
जब पीड़ित ने अपना पर्स चेक किया तो उसमे पैसे नहीं थे। जब उसने कैमरा चेक किया तो पता चला कि साथ काम करने वाले ने ही उसके पर्स से चोरी करी है। शिकायत के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछा तो उसने साफ इंकार कर दिया। बाद में कैमरा दिखाने पर उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। जेल के बाद उसे देश निकाला की भी सजा मिली है।