सोमवार की दोपहर की है वारदात
मीडिया के हवाले से मंगलवार को बताया गया कि सोमवार की दोपहर को यमन में एक Amar Lajdah नामक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के एक महीने बच्चे सहित 12 लोगों को गोली से मारकर हत्या कर दी।
उसे भी लगी गोली
The Yemeni online newspaper Adan Al Ghad ने बताया कि उसने अपने गन से तीन सैनिकों को भी घायल भी कर दिया। बाद में एक security raid में उसे गोली मार दी गई।
2014 से है विनाशकारी युद्ध की चपेट में
बता दें कि Iran-aligned Al Houthi militia को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार में शामिल करने और राजधानी सना सहित देश के कुछ हिस्सों को जब्त करने के बाद यमन 2014 से विनाशकारी युद्ध की चपेट में है।