पूरी खबर एक नज़र,
- पत्नी से छुपाकर पैसों की सेविंग करना भारी पड़ गया
- पत्नी ने गलती से जला दिए सारे पैसे
पत्नी से छुपाकर पैसों की सेविंग करना भारी पड़ गया
इजिप्ट में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी से छुपाकर पैसों की सेविंग करना भारी पड़ गया। करीब 30 वर्षीय व्यक्ति अपने जिंदगी की कमाई से बचे पैसे घर के गैस कुकर में रख रहा था। उसने करीब 420,000 Egyptian pounds बचा लिया था।
लेकिन इस बात से बेखबर उसकी पत्नी ने गलती से कुकर को ऑन किया और पैसे जल गए। यह घटना करीब दो सप्ताह पहले की है।
17 लाख से भी अधिक पैसे जल गए
उसने बताया कि जैसे ही पैसों में आग लगी हर तरफ पैसों की स्मेल आने लगी। पीड़ित ने सारे पैसे बिजनेस के लिए बचा कर रखे थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो गया और उसके 17 लाख से भी अधिक पैसे जल गए।