बेंगलुरु में रहने वाले software engineer ने cyber fraud में खो दिए करोड़ों रुपए
साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और एक इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले 52 वर्सेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपना Rs 2.24 crore खो दिया है। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि पीड़ित को 18 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच कॉल किया गया था। आरोपियों ने खुद को Delhi Customs and Narcotics Control Bureau का अधिकारी बताया था। आरोपी ने कहा था कि उनके नाम पर दिल्ली एयरपोर्ट पर मलेशिया से अवैध पार्सल आया है।
आरटीजीएस और आईएमपीएस के ज़रिए 8 बार में भेज दिए करोड़ों रुपए भेज दिए
बताते चलें कि इसके बाद पीड़ित को साईबर अरेस्ट किया गया। साथ ही 8 इंस्टॉलमेंट में सारे पैसों को जमा करा लिया गया था। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।