चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई
रॉयल ओमान फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई है। उस व्यक्ति की हालत बहुत खराब थी।
गंभीर हालत से जूझ रहे व्यक्ति की जान बचाई
आपको बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि ओमान रॉयल फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक गंभीर हालत से जूझ रहे व्यक्ति की जान बचाई है। उस व्यक्ति को Kumzar हेल्थ सेंटर से Musandam Governorate में Khasab अस्पताल में पहुंचाया गया है।