कई स्थानों पर कर सकते हैं भ्रमण
आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से उन्हें कई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं भी भ्रमण करना चाहते हैं तो आसानी से इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। MANASKHAND YATRA BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (WZUBG02A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इसकी मदद से आप कई स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 11 दिनों और 10 रातों का होगा। 28020 रुपए तक की शुरुवाती कीमत में आप कई स्थानों पर भ्रमण कर सकते हैं। इसकी शुरुवात 09.05.2024 से होने वाली है। यात्रियों को Standard क्लास के लिए Rs.28020/- या Rs.28020/-, वहीं Deluxe में सफर के लिए Rs.35340/- या Rs.35340/- का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1780898989530845387?t=5-5nhVkHKRKzACCWN-ON7A&s=08
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा?
Tanakpur – Purnagiri , Evening Aarti & Bhajan at Sharda River Ghat
Champawat / Lohaghat – Baleshwar, Tea Gardens, Mayawati Ashram
Haat Kalika Temple, Patal Bhuvneshwar
Jageshwar Dham
Golu Devta – Chitai
Nanda Devi Temple,
Kainchi Dham – Baba Neem Karoli Temple.
Kasar Devi and Katarmal Sun Temple
Nanakmatta Gurudwara – Khatima,
Naina Devi Temple – Nainital