Mandatory not to do list in Dhanteras and Diwali: धनतेरस कार्तिक मास के 13वें दिन मनाई जाती है. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए धनतेरस बेहद शुभ माना गया है। इस बार धनरेस 23 अक्टूबर को है। धनतेरस पर खरीदारी करने की प्रथा हैलेकिन इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से बचना चाहिए वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि धनतेरस पर कौन सी चीजें ना खरीदें और किन मामलों में सावधानी बरतें।
काले रंग से बचें
सोना-चांदी, नए बर्तन और झाडू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ घर की कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जो साथ में खरीद ली जाती हैं। लेकिनधनतेरस के दिन काले रंग से संबंधित किसी भी चीज को ना खरीदें। काले रंग का संबंध शनि से माना जाता है और इस दिन शनि को घर पर लाना सही नहीं है. इसलिए धनतेरस के दिन काले रंग की चीजें न खरीदें।
नुकीली चीजें न लाएं
धनतेरस के दिन नुकीली चीजें जैसे सूई, चाकू, कैंची आदि और कांच की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। इन पर राहु-केतु का साया रहता हैइस दिन आप इन चीजों को छोड़कर बाकी चीजें आराम से खरीद सकते हैंधनतेरस से लेकर दिवाली तक ये चीजें खरीदना शुभ नहीं माना जाता। इन शुभ दिन पर ये चीजें अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी घर लाती हैं।
उधार न लें (EMI, LOAN)
धनतेरस से दिवाली तक ना तो किसी से उधार लें और ना ही किसी को उधार दें। धन का किसी भी तरह का लेनदेन शुभ नहीं माना जाता हैऐसा करने से लक्ष्मी मां और कुबेर भगवान नाराज हो जाते हैं. इसलिए धनतेरस से लेकर दिवाली तक लेन-देन के दौरान सावधानी बरतें।
खाली बर्तन न लाएं
अगर धनतेरस पर कोई बर्तन खरीद रहे हैं तो केवल अकेला बर्तन ना खरीदें। इसके साथ ही कुछ दूसरी चीज भी खरीदेंचाहे फिर वह 1 रुपए की ही क्यों ना होजब बर्तन को घर लेकर आएं तो उसमें कुछ मीठा जरूर डाल लाएं। खाली बर्तन लेकर घर में आना अच्छा नहीं माना जाता। यह छोटी सी गलती सुख-समृद्धि में बाधा डालती है इसलिए खाली बर्तन को लेकर घर में ना आएं।
ध्यान रखें कि अक्षत खंडित न हो
धनतेरस के दिन कुबेर व लक्ष्मी की पूजा की जाती है और तिजोरी या अलमारी में उपाय या पूजन के तौर पर अक्षत के साथ कुछ चीजें रखी जाती हैंलेकिन तिजोरी या अलमारी में अक्षत रखते समय ध्यान रहे कि वे खंडित ना हों। तिजोरी या अलमारी में खंडित अक्षत रखना बेहद अशुभ माना जाता हैइसलिए इन मामलों में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है।